नई दिल्ली। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे ज्यादा लोग वाटसअप यूज करते हैं। यही कारण है कि अपने यूजर्स के लिए यह अक्सर नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। Lockdown के इन दिनों में WhatsApp काफी यूज हो रहा है और ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस पर आने वाले ऐसे फीचर्स के बारे में जो इसे पूरी तरह से बदलकर रख देंगे। साथ ही आपके चैटिंग के मजे को भी दोगुना कर देंगे। कुछ फीचर्स तो ऐसे भी है जो आपको अफवाहों और धोखेबाजी से बचाने के काम भी आएंगे। हम आपको ऐसे ही फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो आने वाले दिनों में आपके WhatsApp को बदलकर रख देंगे. यह फीचर WhatsApp यूजर्स के बड़े काम आएगा। इसकी मदद से वो अपने WhatsApp अकाउंट पर आई कोई भी फोटो, वीडियो और मैसेज की सच्चाई पता कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में यह फीचर केवल वेब वर्जन के लिए उपलब्ध है और इसे आम यूजर्स के लिए जारी होने में वक्त है लेकिन इस फीचर की खासियतों की बात करें तो इसकी मदद से यूजर, भेजे गए मैसेजेस को सीधे व्हाट्सएप से गूगल सर्च पर सर्च कर सकेंगे। साथ ही यह भी देख सकेंगे जो मैसेज भेजा गया है वो कहीं फर्जी तो नहीं है। यहां यह बात जानना बेहद जरूरी है कि यह बटन सिर्फ Frequently Forwaded Message में दिखाई देगा। इसमें जो भी फॉरवर्डेड मैसेज आपके पास आएगा उसके सामने आपको सर्च का ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करते ही यह आपको मैसेज को गूगल में सर्च करने का विकल्प देगा। हालांकि, इसके लिए आपको यह मैसेज गूगल पर अपलोड करना होगा। अगर आप चाहते हैं कि आप इस मैसेज की सच्चाई जानें तो सर्च ऑन वेब पर क्लिक कर इसे सर्च कर सकते हैं।
धमाकेदार फीचर्स लाने वाला है वाटसअप