लॉकडाउन से क्रमवार तरीके से मिलेगी राहत

 


सरकार के सूत्रों  से मिल रहे संकेत  के मुताबिक  14 अप्रैल के बाद एक ही बार में देश से लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास, कैबिनेट मीटिंग, राज्य सरकारों की मीटिंग से मिल रहे संकेत बताते हैं कि देश में क्रमवार तरीके से लॉकडाउन हटाया जा सकता है. इसके लिए एक टाइमलाइन तैयार की जाएगी, जिसकी घोषणा होनी बाकी है.नरेंद्र मोदी सरकार के एक सीनियर मंत्री ने एक मेगज़ीन से  बातचीत में कहा कि सरकार इसके आइडिया पर गौर कर रही है. इसके तहत क्रमवार तरीके से देश को लॉकडाउन से बाहर निकालने पर जोर दिया जाएगा|